Jammu Kashmir Voting: जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा (Jammu Kashmir election) चुनाव हो रहे हैं। आज 24 सीटों के लिए वोटिंग हुई तो वहीं इसमें 219 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस चुनाव में कई नए चेहरे भी शामिल हैं जिनमें एक नाम है महबूबा मुफ्ती (Mehbooba mufti daughter) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) का भी है। इल्तिजा महबूबा मुफ्ती की बेटी है और वो इल्तिजा परिवार के गढ़ श्रीगुफवारा-बिजबेहारा (Srigufwara-Bijbehara) सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इस दौरान वो अपने चुनाव झेत्र बिजबेहारा में पहुंची। तो वहीं उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा किया और बिजबेहारा के लोगों (PDP Slogan) के साथ अपने जमकर नारे लगाए। देखिए
#JammuKashmirElection #JammukashmirVoting #IltijaMufti #Mehboobamuftidaughter #PDP
~ED.276~GR.125~PR.85~